Muskuraye | Asimit Prerna | असीमित प्रेरणा | Motivational Thought


Muskuraye|Asimit Prerna|असीमित प्रेरणा |Motivational Thought


मुस्कुराइए

यदि आप शिक्षक हैं तो मुस्कुराइए और जब आप कक्षा में मुस्कान के साथ प्रवेश करेंगे तो सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान होगी। असीमित प्रेरणा

मुस्कुराइए

अगर आप डॉक्टर हैं और मरीज का इलाज मुस्कान के साथ करते हैं तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जाएगा।

muskuraye मुस्कुराइए asimit prerna असीमित प्रेरणा motivational


मुस्कुराइए

अगर आप गृहिणी हैं तो घर के सारे काम मुस्कान के साथ करें, तो देखें कि पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।

मुस्कुराइए

यदि आप घर के मुखिया हैं तो शाम को घर में मुस्कान के साथ प्रवेश करेंगे तो पूरे परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

मुस्कुराइए

अगर आप बिजनेसमैन हैं और कंपनी में खुशी-खुशी प्रवेश करते हैं तो देखें कि सभी कर्मचारियों के मन का दबाव कम होगा और माहौल खुशनुमा हो जाएगा।

मुस्कुराइए

क्योंकि जरा सी मुस्कान से एक तस्वीर अच्छी आ सकती है फिर ये तो जीवन है सोचिये हमेशा मुस्कुराने से जीवन कितना खुशहाल हो जाएगा

मुस्कुराइए

यदि आप एक दुकानदार हैं और मुस्कान के साथ अपने ग्राहक का सम्मान करते हैं, तो ग्राहक खुश होगा और आपकी दुकान से सामान ले जाएगा।

मुस्कुराइए

कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराइए, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

मुस्कुराइए

क्योंकि मुस्कराहट का कोई पैसा नहीं लगता ये तो ख़ुशी और संपन्नता की निशानी है।

मुस्कुराइए

क्योंकि आपकी मुस्कान कई चेहरों पर मुस्कान ला देगी।

मुस्कुराइए

क्यूंकि ये ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलेगी

मुस्कुराइए

क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कान के साथ बोले गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

मुस्कुराइए

क्योंकि दुनिया में हर आदमी को खिले हुए फूल और खिले हुए चेहरे पसंद होते हैं। 

मुस्कुराइए

क्योंकि आपकी हंसी किसी की खुशी की वजह बन सकती है।

मुस्कुराइए

क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है

और सबसे बड़ी बात

मुस्कुराइए

क्योंकि मुस्कान मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।

इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं.

मुस्कुराइए क्योंकि मुस्कान ही जीवन है


असीमित प्रेरणा | Asimit Prerna | Muskuraye | Motivational ToughtsThoughts


2 Comments

Previous Post Next Post